Home छत्तीसगढ प्रयागराज जा रही यात्री बस खड़े कोयले से भरे ट्रेलर से टकराई,...

प्रयागराज जा रही यात्री बस खड़े कोयले से भरे ट्रेलर से टकराई, एक की मौत, 23 घायल

13
0
Jeevan Ayurveda

 गौरैला पेंड्रा मरवाही

रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पहले से खराब खड़े कोयले से भरे ट्रेलर वाहन से टकरा गई। जिससे बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Ad

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर जीरो बॉर्डर क्षेत्र पर एक बड़ा हादसा हुआ। कोयल से भरे खाड़े ट्रेलर के पीछे यात्रियों से भरी बस जाकर भिड़ गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई और बस में सवार 23 यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया।

यात्रियों ने बताया कि चालक लगातार लापरवाही से तेज रफ्तर में बस चला रहा था। कहने के बावजूद भी बस की रफ्तार कम नहीं कर रहा था। उन्होंने कई बार उसे तेज रफ्तार और बार-बार ओवरटेक करने से मना किया। लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर वेंकटनगर के पास यह भीषण हादसा हो गया।

हादसे के बाद घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायलों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक है, लेकिन सभी का इलाज जारी है। बस में सवार ज्यादातर यात्री रायपुर और सुकमा जिले के रहने वाले थे, जो रायपुर से शाम 5 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। वहीं, घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक एसडीओपी श्याम सिदार सहित मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क हादसे के बाद लगे दोनों और लंबे जाम को भी सामान्य करवाया।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here