भारत माता की आरती के साथ प्रारंभ होगा बाबा खाटूश्याम का भव्य कीर्तन
भोपाल
एक श्याम खाटू वाले के नाम
बाबा श्री रामदेव के नाम आज 12 मई दिन शुक्रवार को, आपके अपने ग्राम दिवडिया में, बाबा खाटू श्याम जी के भव्य कीर्तन एवं बाबा रामदेव जी की भजनसंध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजेगा, जोत जलेगी। इस पुण्यमय आयोजन में, सुप्रसिद्ध भजन गायक देवेंद्र मेवाड़ा धौलपुर, श्यामप्रेमी मधुर गायिका चेताली राठौर, प्रसिद्ध भजन गायक अंकुश जैन अपनी सुमधुर आवाज में बाबा खाटू श्यामजी एवं रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
इस मंगलमय धार्मिक आयोजन में बाबा का प्रथम पूजन एवं जोत प्रज्वलन सनातन धर्म के ध्वजा वाहक विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांतसह मंत्री सुनील कुमार शर्मा, जिलाअध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिलासंयोजक विवेक राठौर के साथ में इछावर प्रखंड के सभी सम्माननीय बजरंगी एवं आप सभी सनातनी धर्मप्रेमी बंधुओं से निवेदन करते हैं कि भव्य संकीर्तन में, अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ ले एवं संकीर्तन को भव्य बनाएं। कार्यक्रम स्थल – भारत माता चौक ग्राम दिवडिया जिला सीहोर । बाबा खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन एवं रामदेवजी की भजन संध्या 12 मई दिन शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी।