छत्तीसगढ़रायपुर

घड़ी घड़ी नौटंकी करती विधायक,बात नहीं बनने पर करती है हंगामा

राजनांदगांव

जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब परिवहन विभाग की उडनदस्ता टीम द्वारा पकड़े गए अवैध परिवहन करते मालवाहक को छुड़ाने खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू आरटीओ आफिस पहुंची। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों से चालान जमा करने को लेकर उनकी जमकर बहस हुई। विधायक चालान की राशि जमा किये बिना वाहन ले जाना चाहती थी, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने जब वाहन छोडने से मना कर दिया तो विधायक ने अपने गले की चेन कार्यालय में छोड़ दी।

परिवहन विभाग की उडनदस्ता टीम पॉइंट लगाकर ओवरलोड गाडियों पर चालानी कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान टीम ने राजनांदगांव से गैंदाटोला जा रहे मालवाहक टाटा 207 को रोका और जांच की। अफसरों के मुताबिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक दो टन धान का परिवहन किया जा रहा था। इस पर उडनदस्ता टीम ने चालानी कार्रवाई की और उसे जब्त कर राजनांदगांव आरटीओ आफिस में खड़ा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी का मालिक विधायक छन्नी साहू का बहनोई है।

विधायक छन्नी साहू एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने सिंघोला गई हुई थी। इस दौरान उन्हें वाहन जब्त होने की सूचना मिली और उन्होंने अधिकारियों को फोन कर वाहन को बिना चालान दिए छोडने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए वाहन न छोड़ पाने की मजबूरी बताई तो विधायक सीधे आरटीओ कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान अधिकारियों से जमकर बहस हुई। अंत में विधायक छन्नी साहू ने अपने गले की चेन अधिकारी की टेबल पर रख दी और कहा कि इसे बेचकर चालान की राशि जमा कर लो और बचे हुए पैसे मुझे लौट देना। विधायक छन्नी साहू ने बताया कि- मैंने अधिकारी को फोन पर गाड़ी छोडने के लिए कहा, दो घण्टे बाद मैंने फिर से कॉल किया लेकिन अधिकारी ने गाड़ी नहीं छोड़ी। उसके बाद मैं आरटीओ आफिस पहुंची और बात की तो मुझे कहा गया कि चालान जमा करने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी। नगद पैसा नहीं होने के कारण मैंने अपनी चेन निकाल कर दे दी और कहा कि चेन बेचकर चालान पटा देना और बाकी रुपये मुझे वापस कर देना।

गौरतलब है कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिन ही सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में छन्नी साहू छुरिया थाना पहुंची थी और उसे छुड़ाने के लिए उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया था। एक बार फिर विधायक छन्नी साहू अवैध रूप से परिवहन करते मालवाहक को छुड़ाने सरकारी दफ्तर पहुंची, जहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button