कलेक्टर ने हनुमना में लिया जनसेवा अभियान का जायजा
हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के साथ जन समस्याओं का निराकरण करें – कलेक्टर
रीवा
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र दर्ज कराने के लिए ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने हनुमना नगर परिषद ग्राम पंचायत खटखरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे जनसेवा अभियान का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक आवेदक की पात्रता की जानकारी लेकर उसके अनुसार विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाएं। किसी भी अपात्र व्यक्ति के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज न करें। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में हितग्राहियों को विकास योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निराकरण भी करें।
राजस्व अधिकारी जनसेवा अभियान में आम रास्ते में अतिक्रमण सीमांकन तथा अवैध कब्जा जैसे समस्याओं का निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीमांकन बंटवारा तथा नामांतरण के राजस्व प्रकरणों के निर्धारण के लिए प्रत्येक राजस्व अधिकारी को लक्ष्य दिया गया है। इसके अनुरूप प्रकरणों का निराकरण करके प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। सभी राजस्व अधिकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर राजस्व न्यायालय में प्रतिदिन प्रकरणों की सुनवाई करें। इसके लिए अपने तथा पक्षकारों की सुविधा के अनुसार समय तय करें।
कलेक्टर ने हितग्राहियों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपनी पात्रता का निर्धारण करने के बाद समस्त अभिलेखों के साथ जनसेवा अभियान में आवेदन दर्ज कराएं। सभी आवेदन सीएम हेल्पालइन पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। इनका शत-प्रतिशत निराकरण करके आवेदक को सूचना दी जाएगी। आमजनता मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों से लाभ उठाएं। शिविर में आमजनता ने पेयजल व्यवस्था के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम एके सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।