मध्य प्रदेश
हज यात्रा पर रवाना : लोगों ने हार पहनाकर हज यात्रियों का किया स्वागत
पलेरा
स्थानीय नगर के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले हसन मुहम्मद खान अपने परिवारजनों के साथ मक्का मदीना हज पर रवाना हुए । हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व हसन ने बताया कि इसके पूर्व में हमारे माता-पिता, कई रिश्तेदार मक्का मदीना हज यात्रा कर चुके है । उन्हीं की प्रेरणा से मेरा परिवार हज के लिए जा रहा है । मक्का मदीना संपूर्ण मुस्लिम समाज का तीर्थ स्थान है । वहां जाने से अपने मजहब के बारे में जानो एवं भाईचारे एवं मोहब्बत के साथ रहना सिखाता है, इसलिए यह मुस्लिमों का तीर्थ स्थान है । हज यात्रा पर रवाना करते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव, पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह ने हसन मुहम्मद को पुष्पमाला पहनाकर यात्रा पर रवाना किया। इसके अलावा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रहे।