मध्य प्रदेश

बीजेपी सरकार की रैली में, काल के गाल में समा गए कोल समाज

 सीधी

 सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बड़खरा गांव में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 17 यात्रियों की मौत हो गई। 50 घायल हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में से 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक 9 मृतकों की ही शिनाख्त हो सकी है।ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।

मनाऊ कोल पिता छुट्‌टन कोल 60 वर्ष, निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन चरका कोल पिता पुसे कोल 45 वर्ष निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन चूड़ामन कोल पिता छोटे कोल 40 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन चूड़ामन की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन रंगेश कोल की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन गिरीराज जायसवाल पिता उदयभान जायसवाल 36 साल निवासी ग्राम कतरकार थाना मझौही ललकुमार रावत पिता रामूलाल रावत 29 साल निवासी बधैया खास वार्ड 12 थाना जमोड़ी रामराज रावत पिता बैशाखू रावत 30 साल निवासी जमोड़ी जमुना कोल पिता मड़िया कोल 60 साल, निवासी रामपुर नैकिन बस हादसे के घायलों का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रीवा के अस्पताल पहुंचे।

बस हादसे के घायलों का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रीवा के अस्पताल पहुंचे।

हादसे वाली जगह पर चाय-पानी के लिए रुकी थीं बसें बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ।। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button