मध्य प्रदेश
प्रदेश में होंगे दिव्यांगजन ऑर्म रेसलिंग टूर्नामेंट
भोपाल
मध्यप्रदेश में दिव्यांगजन की जिला, संभाग और राज्य स्तरीय ऑर्म रेसलिंग प्रतियोगिताएँ की जायेंगी। राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोतिगता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह निर्णय प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री प्रतीक हजेला की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन श्री संदीप रजक, पंजालीग फेडरेशन के फाउण्डर श्री प्रवीण डबास, बालीवुड अभिनेत्री सुश्री प्रीति झिंगयानी, विक्रम अवार्ड विजेता श्री मनीष मौर्य और व्हील-चेयर क्रिकेट के स्टेट को-ऑर्डिनेटर श्री शिवांशु शुक्ला मौजूद थे।
बैठक में दिव्यांगजनों के लिये जिला, संभाग और राज्य स्तर पर ऑर्म रेसलिंग प्रतियोगिताएँ कराने की रूपरेखा तय की गई।