मध्य प्रदेश

49 ग्राम पंचायतों के उप सरपंचों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी

भोपाल

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 49 ग्राम पंचायतों के रिक्त उप सरपंच पदों के निर्वाचन के लिये सम्मिलन आयोजित करने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सम्मिलन 16 फरवरी 2023 को किया जायेगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमराचरखरा, गढ़ोलीकला, उमरियासेमरा, पड़ारसोई, जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत सरखड़ी, परगासपुरा, विशनपुरा, अमोदा, गेहूरासबुजुर्ग, साजी, बरखुआमहंत, सेठिया, केवलारी, जनपद पंचायत बीना की ग्राम पंचायत सेमरखेड़ी, पार, गढ़ा, गुलौवा, बरौदियाघाट, जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा, तेवरा, सिलौधा, मंझेरा, जनपद पंचायत मालथौन की ग्राम पंचायत पथरियाचिन्ताई, जनपद पंचायत रहली की ग्राम पंचायत चौका, बौरई, रतनारी, बेलई, रेंगुवां, निवारी, जूना, विजयपुरा, धौनाई, इमलिया, कड़ता, समनापुरकला, रानगिर, पिपरियानरसिंह, जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत चिरचिटा सुखजू, पनारी, जनपद पंचायत केसली की ग्राम पंचायत नारायणपुर, जनपद पंचायत बण्डा की ग्राम पंचायत ढाड़, पड़वार, भूसाकमलपुर, खोजमपुर, खुवारी, रीछईसागर और जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत महूना, भीकमपुर और पुराशाहगढ़ में उप सरपंच का निर्वाचन होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button