मनोरंजन

लोगों से उम्मीद करना केवल आपको निराशा देगा: कृति सेनन

साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की सगाई की खबर कई दिनों से मीडिया में छाई हुई है। हालांकि प्रभास की टीम ने इसका खंडन करते हुए इसे महज अफवाह बताया है। इन सबके बीच कृति ने सोशल मीडिया स्टोरी पर हॉलीवुड आइकन ओपरा विन्फ्रे की मोटिवेशनल रील शेयर की है, जिसमें चीजों को छोड़ दने की बात हो रही है। अब कृति का ये क्रिप्टिक पोस्ट देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्होंने ये पोस्ट इस सिचुएशन से आगे बड़ने के लिए किया है। कृति इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘वर्ड’। इस पोस्ट में ओपरा कहती हैं, 'लोगों से ये उम्मीद करना कि आप किसी सिचुएशन में क्या करेंगे, ये केवल आपको निराशा की ओर ले जाता है। इसलिए लोगों को वो रहने दें, जो वे हैं और आप इसे स्वीकार करें। ऐसा नहीं करने से आप ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं, जिससे वास्तव में आपका समय और आपकी एनर्जी खर्च होती है। दरअसल, फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर दावा करते हुए कहा था कि कृति और प्रभास अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करने वाले हैं। उनके लिए बहुत खुशी की बात है। उमैर के इस ट्वीट के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को सच मानने लगे थे। इसके बाद प्रभास की टीम ने इस अफवाह को खारिज करते हुए कहा था, 'प्रभास और कृति सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनकी सगाई करने की खबर सच नहीं है।' प्रभास और कृति के डेटिंग रूमर्स कई दिनों से उड़ रहे हैं। कुछ महीनों पहले वरुण धवन और कृति सेनन 'भेड़िया' का प्रमोशन करने टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में पहुंचे थे, जहां फिल्म मेकर करण जौहर ने वरुण से इंडस्ट्री की कुछ सिंगल एक्ट्रेसेस का नाम पूछा तो कृति का नाम उस लिस्ट से गायब था, करण ने पूछा कि सिंगल एक्ट्रेसेस के इस लिस्ट में कृति का नाम क्यों नहीं है? वरुण ने इसके जवाब में कहा था, कृति का नाम इस लिस्ट में इसलिए नहीं है क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है और वो शख्स इस वक्त मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहा है।' हालांकि, इस दौरान वरुण ने प्रभास का नाम नहीं लिया था। वरुण के इस बयान के सुनने के बाद फैंस दोनों की शादी का कयास लगाने लगे थे। फिर उसके बाद कृति ने खुद प्रभास संग अपनी शादी और अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था, कृति ने लिखा, ‘न ये प्यार है और न ही ढफ…हमारा भेड़िया (वरुण धवन) रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था। उनकी मजाकिया बातों के बाद कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इससे पहले कि कुछ पोर्टल मेरी वेडिंग डेट की अनाउंसमेंट करें, तो मैं आपकी गलतफहमी दूर कर देती हूं। ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button