रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगों से 50 हजार रुपये मांगा जा रहा है। इसकी जानकारी पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है। उन्होंने लिखा है कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और आॅनलाइन ठगी से बचें।