उत्तर प्रदेश

यूपी में मुकेश अंबानी 75000 करोड़ का करेंगे निवेश, 1 लाख नए रोजगार पैदा होंगे

 यूपी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है। अंबानी अगले चाल वर्षों के दौरान यूपी में यह रकम लगाएंगे। 2018 से अब तक रिलायंस 50 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है। 75 हजार करोड़ का नया निवेश मिलाकर कुल निवेश 1.25 लाख करोड़ हो जाएगा।

"नोएडा से गोरखपुर तक, लोगों में जोश और उत्साह"

लखनऊ में आयोजित “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि “नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है। नोएडा से गोरखपुर तक, लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है। हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे”

10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा रिलायंस

उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना के तहत रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की। इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। “हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे”

जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा

उत्तर प्रदेश के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की। उन्होंने यूपी के कृषि और गैर-कृषि उत्पादों की सोर्सिंग को कई गुना बढ़ाने का इरादा भी मुकेश अंबानी ने जताया। इससे किसानों, स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे व मझौले उद्योगों को फायदा मिलेगा। मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही।  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button