रायपुर
छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के सुपुत्र आशीष भगत का विवाह रुचि के साथ 30 जनवरी को पूरे रीति रिवाजों के साथ रायपुर एक रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ था। जिसमे राज्यपाल, चीफ जस्टिस, जस्टिस, मंत्री, विधायक, पदाधिकारी एवं सभी पक्ष-विपक्ष की पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारत जोड़ो यात्रा के समापन के लिए जम्मू-कश्मीर गए हुए थे, जहां मौसम खराब होने की वजह से वह वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित नही हो पाए। सरगुजा जिले के मैनपाट के रिसोर्ट में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने 10 फरवरी शुक्रवार को आशीर्वाद समारोह रखा है, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे, साथ ही पदाधिकरियों व कार्यकतार्ओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार 10 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.35 में मैनपाट पहुचेंगे 12.45 से 1.50 तक वह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर वह रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।