ब्रांडेड कम्पनी का आर्डर लेकर भेजा सस्ता सामान, 409 का मामला दर्ज
रायपुर
केपीआर एलईडी कम्पनी के संचालक देवकांत परासर ने एचआर एजेंसी के संचालक गुरमीत सिंघ सलूजा से ब्रांडेड कंपनी का लाखों रुपये आर्डर ले लिया और बदले में उसे सस्ता कंपनी का एलईडी थमा दिया। पैसा वापस मांगने पर देने से इंकार कर दिया जिसके बाद मामला का खुलासा हुआ। फिलहाल खमतराई पुलिस आरोपी केपीआर एलईडी कम्पनी के संचालक के खिलाफ 409 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआर एजेंसी के संचालक गुरमीत सिंघ सलूजा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 दिसंबर 2019 में केपीआर एलईडी कम्पनी के संचालक देवकांत परासर के साथ ब्रांडेड कम्पनी के एलईडी लाईट के लिए लाख रूपए का आर्डर लिया गया था। जिसके बाद आरोपी के द्वारा आर्डर के विरुद्ध सस्ता सामान भेजा गया। लाईट की क्वालिटी खराब होने के कारण गुरमीत सलूजा ने 22लाख का सामान वापस भेज दिया। जिसके बाद आरोपी संचालक ने माल वापसी पर पैसा वापसी को लेकर मुकर गया। जिसके बाद केपीआर कम्पनी के संचालक से फोन पर संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस पर गुरमीत सलूजा ने खमतराई थाना में केपीआर कम्पनी के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ 409 का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।