Uncategorized

नागपुर टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, रोहित के बाद अक्षर-जड्डू का कमाल

नागपुर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा भारत के ऐसे इकलौते कप्तान बने हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान सेंचुरी लगाई है। शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा की मुस्कान सारी कहानी बयां कर रही थी। ड्रेसिंग रूम में भी साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर रोहित शर्मा की पारी का स्वागत किया।अक्षर पटेल (52 नाबाद) के साथ मिलकर जडेजा ने आठवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसी के बूते भारत दूसरे दिन स्टंप्स तक 321/7 का स्कोर बना लिया और मेहमानों पर 144 रन की लीड हासिल कर ली।

171 गेंद पर लगाया शतक
5 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने इस पारी को यादगार बना दिया है। उन्होंने 171 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह शतक पूरा किया है। रोहित ने कुल 120 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर ऑउट हुए। रोहित शर्मा बतौर कप्तान अब टी20, वनडे और टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। इनसे पहले कोई भी भारतीय कप्तान यह कारनामा नहीं कर पाया है। विराट कोहली हों या फिर महेंद्र सिंह धोनी कोई भी कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सका है। इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के 10वें कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ी है। क्रिकेट फैंस रोहित की इस उपलब्धि पर बधाईयां दे रहे हैं।

इन कप्तानों ने जड़े हैं तीनों फॉर्मेट में शतक

    श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान
    दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस
    पाकिस्तान के बाबर आजम
    भारत के रोहित शर्मा

यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाकर रोहित शर्मा ने भारत के लिए बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कीर्तिमान तो बनाया ही है। वे अब ऐसा करने वाले दुनिया के भी चौथे कप्तान बन चुके हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डू प्लेसिस, बाबर आजम ने भी तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है। रोहित शर्मा ने यह ऐतिहासिक उपबल्धि अपने 47वें टेस्ट मैच में हासिल की है।

रविंद्र जडेजा (66 नाबाद) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले गेंदबाजी में पांच विकेट झटके और फिर बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ दिया। अक्षर पटेल (52 नाबाद) के साथ मिलकर जडेजा ने आठवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसी के बूते भारत दूसरे दिन स्टंप्स तक 321/7 का स्कोर बना लिया और मेहमानों पर 144 रन की लीड हासिल कर ली।

फिर लहराई मैदान पर तलवार
जब जडेजा पिच पर आए तब भारतीय टीम मुश्किल में थी। विपरित हालातों में लगाई गए ये फिफ्टी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। इस उपलब्धि का जश्न जडेजा ने अपने सिग्नेचर स्टाइल यानी बल्ले को तलवार की तरह लहराकर किया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तो रविंद्र जडेजा का मनोबल तोड़ने के लिए घिनौनी साजिश रची थी। बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा दिया था, लेकिन सौराष्ट्र के इस खब्बू हरफनमौला प्लेयर ने सभी के मुंह पर ताला जड़ दिया।

अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन 114 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, इसी के साथ वह छह मौकों पर एक ही मैच में पांच विकेट लेने और अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बन चुके हैं। इस लिस्ट में अश्विन भी जड्डू के साथ टॉप पर बने हुए हैं। पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज कपिल देव ने चार बार ऐसा कारनामा किया था। जडेजा ने बोलिंग से 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए और फिफ्टी ठोकी।

झेल नहीं पा रहे थे कंगारू
जिस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच 82 रनों की साझेदारी को तोड़ा। लाबुशेन (49) को आउट करने के बाद मैट रेनशॉ के विकेटों को लगातार गेंदों पर आउट किया। जडेजा ने स्टीव स्मिथ (37) और टॉड मर्फी (0) को भी चलता किया। 31 रन पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को लेग ट्रैप करने के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में पांचवां 5 विकेट हॉल गए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ढेर हो गया।

पांच महीने बाद वापसी
34 वर्षीय रविंद्र जडेजा को पिछले साल एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी और वह आईसीसी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए थे, क्योंकि उनकी सर्जरी हुई थी, जिससे उन्हें पांच महीने के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ा था। इस श्रृंखला से पहले फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए उन्हें जनवरी में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने दूसरी पारी में 53 रन देकर सात विकेट लिए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button