राजनीति

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कुछ महीनों में 14-16 चीते आ सकते हैं भारत, चीता परियोजना के दूसरे चरण पर काम जारी

नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि आगामी महीनों में 14 से 16 चीतों को भारत लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने भावी पीढि़यों के लिए प्रकृति के संरक्षण की जरूरत पर जोर दिया।

सरकार की वन्यजीव संरक्षण पहलों के बारे में जानकारी देते हुए सिंधिया ने कहा कि आने वाले महीनों में 14 से 16 और चीते भारत लाए जा सकते हैं। सरकार चीता परियोजना के दूसरे चरण पर काम कर रही है। उसने दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता किया है। चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया जाएगा।
 

हवाई अड्डे के इलाकों से पक्षियों को दूर रखने की हो रही कोशिश 
चीता परियोजना के तहत आठ चीतों को नामीबिया से हवाई मार्ग से भारत लाया गया था। नागरिक विमानन और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले सिंधिया के मुताबिक, सरकार की वन्यजीव संरक्षण की रणनीति चार अहम स्तंभों आबादी, नीति, लोग और अवसंरचना पर आधारित है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि हवाईअड्डे के इलाकों में विमानों से पक्षियों के टकराने की समस्या के समाधान के लिए सभी उपाय किए गए हैं। इनमें साउंड गन और अन्य तरीके शामिल हैं, जो पक्षियों को हवाईअड्डे के इलाकों से दूर रखेंगे। उन्होंने हवाईअड्डे के इलाकों को साफ रखने की जरूरत पर पर भी जोर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button