रायपुर
छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। 13 DSP पुरानी जगहों से हटाकर नई जगहों पर भेज दिए गए हैं। जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ उनमें रायपुर, बस्तर के दंतेवाड़ा, धमतरी जैसे जिले शामिल हैं। नया ट्रांसफर आदेश गृह विभाग की ओर से जारी किया गया है। विभाग की ओर से तबादले की जानकारी दी गई है।
इन लोगों का नाम शामिल
तबादला आदेश में लीलाशंकर कश्यप, डीएसपी, दुर्ग, गोपाल वैश्य, डीएसपी, गरियाबंद, शेरसिंह बंदे, डीएसपी, कबीरधाम, विशाल सोम, डीएसपी, दंतेवाड़ा, तोबियस खाखा, डीएसपी, रेल, रायपुर, डेहराराम टंडन, डीएसपी, बिलासपुर, कृष्णकांत बाजपेयी, डीएसपी, धमतरी, सत्यप्रकाश तिवारी, डीएसपी, रायपुर, मो. मोहसीन खान, डीएसपी, कांकेर, सुशान्तो बनर्जी, डीएसपी, यातायात, रायपुर, कौशिल्या साहू, डीएसपी, बेमेतरा, इफ्फत आरा खैरानी, डीएसपी, खैरागढ़ छुईखदान, गंडई, यदुमणी सिदार, अनुभागीय अधिकारी, चांपा इन लोगों का नाम शामिल है।
राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।