मध्य प्रदेश

सरकार – संगठन पदाधिकारियों को अपनी अपेक्षाओं से अवगत करा ,जनता के हित में काम का कहेगा

भोपाल

भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की गुफ्तगू के उपरांत अब विकास प्राधिकरणों और निगम-मंडल व आयोगों के शेष बचे रिक्त पदों पर नियुक्तियों के आदेश कभी भी हो सकते हैं। उधर सीएम चौहान ने अब तक निगम-मंडल, आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को तलब किया है। इन्हें चुनावी साल में सरकार और संगठन की अपेक्षाओं से अवगत कराया जाएगा और जनता के हित में काम करने और संवाद करने के लिए कहा जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित समत्व भवन में ढाई दर्जन निगम-मंडल पदाधिकारियों के साथ सीएम चौहान गुरुवार की शाम को बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में वे इन पदाधिकारियों से सरकार की अपेक्षा के बारे में चर्चा करेंगे। खासतौर पर सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर इनकी भूमिका बताएंगे। दूसरी ओर सीएम चौहान ने गुरुवार का पूरा दिन मुलाकात के अलावा आरक्षित रखा है। इसके बाद पार्टी के राजनीतिक गलियारे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही निगम, मंडल, प्राधिकरण के शेष बचे पदों पर ताजपोशी के आदेश जारी हो सकते हैं। जिन विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति होना है उसमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ इंदौर में इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पद शामिल हैं। साथ ही सिंगरौली, रतलाम, कटनी, ओरछा, खजुराहो, विन्ध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरणों में भी नियुक्तियां होना हैं। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह कभी भी सीएम चौहान के निर्देश पर इन प्राधिकरणों और शेष बचे निगम- मंडलों, आयोगों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

सीनियर नेताओं और संघ पृष्ठभूमि वालों को मिलेगी तवज्जो
पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष बचे निगम, मंडल और प्राधिकरणों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदों पर नियुुक्ति के लिए सीनियर नेताओं और संघ की पृष्ठभूमि वाले नेताओं को भी तवज्जो मिलेगी। इसमें कृष्णमुरारी मोघे, माखन सिंह के नाम भी चर्चा में हैं। इसके अलावा अन्य सीनियर नेता और कार्यकर्ता भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

शिवप्रकाश के बाद मुरली भी लौटे, वीडी दिल्ली में
सीएम चौहान के साथ हुई चर्चा के बाद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश कल चले गए थे। वहीं संसद सत्र के लिए व्हिप जारी होने के चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिल्ली चले गए हैं। उधर गुरुवार को प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी वापस लौट गए हैं। अब मुख्यमंत्री चौहान कल हुई बैठक में बनी रणनीति के आधार पर इस मामले में आगे की प्रक्रिया पूरी कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button