छत्तीसगढ़रायपुर

रेल टिकट दलालों की आयी शामत,कार्रवाई में कई पकड़ाए

रायपुर

रायपुर रेल मंडल में इन दिनों टिकट दलालों के खिलाफ छापा मार कार्रवाई चल रही है। 2 दिनों में अब तक 8 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के पास से करीब 5 लाख 12 हजार रूपए की टिकटें जब्त की गई है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी अमिय नंदन सिन्हा और रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है। रे. सु. ब.. सेटलमेंट पोस्ट के द्वारा सड्डू, विधानसभा लावन्या स्टोर डेयरी एंड जनरल स्टोर में कार्रवाई की गई. यहां से चेतन कुमार उम्र 39 वर्ष, निवासी- गैलेक्सी आइलैंड, विधानसभा रोड, महालेखाकार के पास, संकरी, रायपुर (छ. ग.) के कब्जे से पर्सनल यूजर आईडी से 15 ओल्ड रेल आरक्षित ई टिकट प्राप्त हुई. जब्त टिकटों की कीमत करीब 8500 रूपए है। सीआईबी भिलाई ने नंदनी रोड के अरूण ट्रेवल्स में छापा मारा। यहां से आरोपी सचिन कुमार पाटिल को हिरासत में लेकर 85 हजार रूपए की 69 टिकटें जब्त किया है।

मां लक्ष्मी कंप्यूटर (देवकर) में छापा मारा। यहां से लव कुश साहू को हिरासत में लिया आरोपी के पास से 9 टिकटें जब्त हुई है, जिसमें से 5 आगामी यात्रा की टिकटे है। जब्त टिकटों की कुल कीमत करीब 16 हजार रूपए बताई जा रही है। वहीं धमतरी के थाना भखारा स्थित श्रीकृष्णा च्वाईस सेंटर में छापा मारा। यहां से 33 टिकटें करीब 33 हजार रूपए की जब्त की गई. आरपीएफ की टीम ने यहां से रेखराम सिन्हा को गिरफ्तार किया। एक और कार्रवाई में रायपुर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने धमतरी के ही वीकेंड हॉलीडे शॉप कुरूद में छापा मारा. यहां से आरपीएफ की टीम ने 52 टिकटें जब्त की, जिसकी कुल कीमत करीब 1.50 लाख रूपए आंकी गई है।

इसके अलावा रायपुर की टीम ने भी धमतरी के दिन कम्प्यूटर्स से विनोद कुमार साहू को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 36 हजार 800 रूपए की टिकटे जब्त की है। इसी तरह से राजातालाब स्थित तौसीफ कम्प्यूटर एंड मोबाइल जोन में भी छापा मारा यहां से 56 आरक्षित ई-टिकटे जब्त की जो पर्सनल आईडी से बनी थी जब्त टिकटों की कुल कीमत करीब 82 हजार रूपए आंकी गई है। इसके अलावा भिलाई आरपीएफ पोस्ट की टीम ने भी आशीष कुमार साहू के नेवई थानाक्षेत्र स्थित निवास में छापा मारा कुल लाख 74 हजार रूपए की टिकटें जब्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button