मध्य प्रदेश

मौसम में बदलाव से राजधानी में वायरल बुखार का जोर,हमीदिया 2200 से अधिक ओपीडी

भोपाल

मौसम में आए बदलाव के कारण इन दिनों वायरल बुखार फैल रहा है। इससे शहर के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। इसके लक्षणों में कुछ परिवर्तन दिख रहा है, जिसमें लोगों को एलर्जी हो रही है। वायरल पीड़ितों को खांसी, बुखार, निमोनिया के साथ गले में खराश की समस्या हो रही है। जिन मरीजों में यह लक्षण हैं, उनमें 15 दिन तक इसका असर दिखाई द रहा है। इसमें अधिक समय तक खांसी और गले में खरास के साथ बुखार से हाथ-पैरों में दर्द हो रहा है। हालांकि खांसी अब दिनभर परेशान नहीं कर रही है, लेकिन जब भी खांसी उठती है तो फेफड़े तक पर  असर पड़ रहा है और अंदर इससे खिंचाव महसूस हो रहा है।

वायरल बीमारियों के मरीज बढ़े
 पिछले एक महीने से वायरल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसमें खांसी और बुखार के मरीज बढ़े हैं। एक बार मरीज दवा लेने के बाद ठीक तो हो जाता है लेकिन कुछ ही दिन में दोबारा वायरल, सर्दी और गले की खराश दोबारा हो रही है। कुल मिलाकर अगर खांसी एक बार हो रही है तो पंद्रह दिन तक मरीज परेशान ही होता रहता है।

कुछ लोगों में दिखे एलर्जी के लक्षण
सभी लोगों में हो रहा है। लेकिन जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है और जिन मरीजों को आॅक्सीजन के साथ अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी थी, ऐेसे मरीजों को इस मौसम में काफी परेशानी आ रही है। हालात यह हो गए हैं कि पहले से ही ऐसे मरीजों के फेफड़े कमजोर हो चुके हैं। उनको एलर्जी के रूप में कुछ न कुछ लक्षण देखने को मिल रहे हैं। ऐसे मरीजों को इस सीजन में काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

हमीदिया : आज 2207 मरीज पहुंचे ओपीडी में
वायरल की चपेट में आने से अब हर दिन मरीजों की संख्या सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ रही है। हमीदिया अस्पताल में गुरुवार को 2207 लोगों की ओपीडी में सबसे ज्यादा मेडिसिन विभाग के मरीज 430 पहुंचे। इसमें से ज्यादातर सभी लोगों को वायरल के लक्षण देखने को मिले। वहीं जेपी अस्पताल में 1151 लोगों की ओपीडी में 201 मेडिसिन विभाग के पहुंचे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button