डीपीएस में सीबीएसई वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर सेमिनार आयोजित
राजनांदगांव
दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव में सीबीएसई वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर संवेदीकरण कार्यक्रम सीबीएसई रिशोर्सपर्सन सी.ए. प्रवीण बाफना मोटिवेसनल स्पीकर के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हब स्कूल जेएमजे एवं वेसलियन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
शाला की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह एवं शिक्षकों ने सी.ए. प्रवीण बाफना सहित अन्य विद्यालयों से आए हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल्य प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सी. ए. प्रवीण बाफना ने वर्तमान मँहगाई के समय में अपने आय में से पैसा बचत एवं निवेश करने के साथ-साथ डिजिटल उपकरणों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने आमदानी के अनुसार बचत सुनिश्चित करके हम अपना सेवा-निवृत्ति जीवन सुखमय बना सकते है। शाला के निदेशकगण एवं प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने प्रवीण बाफना सहित अन्य विद्यालयों से आए हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया