बीजापुर
जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत सुकमा जिले के सरहदी इलाके में गुंडम और छुटवाई के जंगलों में बुधवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में एक ग्रामीण पुनेम लखमू निवासी ग्राम गुंडेम की मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लखमू को मारा है। वहीं बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ण का कहना है कि घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं, जिनका शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे, मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। उन्होने ग्रामीण की मौत की जानकारी नही होने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंडम और छुटवाई के जंगलों में बुधवार को हुई नक्सली मुठभेड़ के संबध में बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बीजापुर-सुकमा जिले के सरहदी इलाके गुंडम और छुटवाई के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही जवान जंगलों में पहुंचे वहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सलियों को नुकसान हुआ है। मौके से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ण ने कहा कि मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत होने की जानकारी उन्हें नहीं है।