दुर्ग
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मजदूरों को दिलाने के लिए श्रमिक पंजीयन पर जोर दिया जाना आवश्यक है। श्रम विभाग के अधिकारीयों को जिले में शिविर लगाकर अधिकाधिक श्रमिकों का पंजीयन करने के निर्देश उक्त बातें प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम खम्हरिया में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में पटेल भवन में लोकार्पण 1.50 लाख रुपए की राशि से आहता एवम शौचलय निमार्ण , भूमिपूजन खेल मैदान में 5 लाख की राशि से तार एवं पेंशिंग कार्य, सीसी सड़क राशि 8.80 लाख का भूमिपूजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्याअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव, विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र , कृषिसभा पति योगिता चंद्राकार, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी,सरपंच सुखी राम यादव,रोशन साहू पूर्व सरपंच कोकड़ी,दिनेश पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहि शालनी रिवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। आज राज्य उन्नाति की ओर अग्रसर हो रहा है और नए मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य सन्निर्मण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में चेक वितरण हितग्राहीओ किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत लाभांवित संख्या 407 वितरण राशि 8160000 रुपए। मेधावी छात्र छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संख्या 95 बच्चो को 568000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। मिनिमता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 127 हितग्राहियों को 2,540000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थी को 100000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 2 लोगो को 30000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक ई रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत 400000रुपए की राशि का चेक प्रदान हितग्राहियों को किया गया।
इस अवसर पर उप सरपंच खुमान पटेल,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष द्रोपती साहू , बलराम चंद्राकार, शेषणारायण पटेल,लोकनाथ साहू,फुलसिंग साहू,शंकर साहू,निखिल निषाद,हीरालाल साहू,मुन्ना चंद्राकार सहित श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक एल आर यदु, श्रद्धा वर्मा,रमन मांडवी,मंजूषा ,प्रशांत एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।