Uncategorized

अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का एक और रिकॉर्ड,बने नंबर-1 भारतीय गेंदबाज

नागपुर

ऑस्ट्रेलिया के नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए। वो अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर सबसे तेज गति से साढ़े चार सौ टेस्ट विकेट झटकने वाले भारतीय बन गए हैं।

सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय
अश्विन ने ये उपलब्धि करियर के 89वें टेस्ट की 167वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए हासिल की। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें और अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। कुंबले ने करियर के 93वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।

वैसे, रविचंद्रन अश्विन दुनिया में दूसरे सबसे तेज 450 टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वो इस मामले में श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर के 80वें टेस्‍ट में इस आंकड़ें को पार किया था। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 450 या ज्‍यादा विकेट लिए हैं। उनसे आगे अनिल कुंबले हैं, जिन्‍होंने 619 टेस्‍ट विकेट लिए थे।

9वें गेंदबाज बने

रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में 450 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बने। अश्विन से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), जेम्‍स एंडरसन (675), अनिल कुंबले (619), स्‍टुअर्ट ब्रॉड (566), ग्‍लेन मैक्‍ग्रा (563), कर्टनी वॉल्‍श (519) और नाथन लियोन (460) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

ऐसा है अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाम तक पहुंचने में 12 साल लंबा वक्त लगा है। खबर लिखे जाने तक अश्विन ने करियर में खेले 89 टेस्ट की 167 पारियों में 24.33 के औसत से 451 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने पारी में 30 बार पांच या उससे अधिक विकेट और 7 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट और एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button