बीजापुर
जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। डीईओ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तीनों शिक्षकों के खिलाफ अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने, उच्च अधिकारियों के निदेर्शों का पालन नहीं करने की शिकायत मिली थी। जांच उपरांत इसकी पुष्टि होने पर तीनो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ विकासखंड में संचालित प्राथमिक शाला टुण्डेर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ एलबी रामाराम कश्यप के खिलाफ कार्य में गंभीर लापरवाही के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन ही किये जाने पर निलंबित कर दिया है। वहीं इसी ब्लॉक में प्राथमिक शाला मंगलनार में पदस्थ शिक्षक कमलनारायण मण्डावी के खिलाफ भी अध्यापन कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर सहायक शिक्षक कमलनारायण मण्डावी को निलंबित कर दिया हैं। वहीं तीसरा मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के माध्यमिक शाला बेंगलूर का हैं। यहां पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी महेश देव कुंजाम संकुल समन्वयक के प्रभार पर भी पदस्थ थे। इनके खिलाफ कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जिसकी पुष्टि होने पर सहायक शिक्षक महेश देव कुंजाम को भी निलंबित कर दिया गया है।