रायपुर
माता कौशल्या ज्योतिष साहित्य संस्कृति शोध पीठ, छत्तीसगढ़ एवं डॉ. माया ठाकुर फाउंडेशन, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृन्दावन सभागार में आयोजित व्यंग्य विमर्श एवं सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु चरामेति फाउंडेशन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजेन्द्र ओझा एवं डॉ. मृणालिका ओझा द्वारा प्राप्त किया गया।
श्री श्याम बैस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता विवेक आचार्य, संचालक, संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन थे। संचालन रामकिशोर उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार ठाकुर द्वारा किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में सुभाष चन्दर, टीकाराम साहू, अमरनाथ त्यागी, डॉ. हेमू यदु, डॉ. सुधीर शर्मा, कुमार सुरेश, सुरेंद्र रावल, राजकिशोर चौबे, वीरेंद्र तिवारी, संजीव ठाकुर, वीरेंद्र सरल, लतिका भावे, एवं तेजपाल सोनी सहित अनेक ख्यातनाम आदि उपस्थित थे।