दंतेवाडा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू (घर वापस आईये अभियान) के तहत मलांगिर एरिया कमेटी अन्तर्गत एक महिला नक्सली पोटाली पंचायत मिलिशिया सदस्या भीमें हेमला पिता राजाराम हेमला उम्र लगभग 27 वर्ष जाति माडि?ा निवासी पोटाली पटेलपारा थाना अरनपुर ने उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दंतेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दंतेवाडा सिद्धार्थ तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ अरूण कुमार सज्जा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाडा राम कुमार बर्मन, डिप्टी कमाण्डेट सीआरपीएफ सत्यनारायण तंवर एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आशारानी अनुविभागीय अधिकारी बारसुर के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 150 ईनामी नक्सली सहित कुल 593 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।