छत्तीसगढ़रायपुर

सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के स्वास्थ्य शिविर में 427 मरीजों का इलाज

रायपुर

सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के द्वारा संजय नगर स्थित समाज के भवन में  रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से 427 मरीजों का उपचार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक  सत्यनारायण शर्मा थे। शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सको का श्री शर्मा ने सम्मान किया।

उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि ब्राम्हण समाज सर्व समाज को लेकर  चलने वाला है और सबके भलाई की कामना करता है। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला को बधाई देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल में भवन निर्माण सहित अन्य कार्य लगातार हो रहे है। इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहा कि समाज के सर्वसद्स्यों के द्वारा दिये जा रहे सहयोग से समाज मे अनेक विकास के कार्य हो रहे हैं, शीघ्र ही अन्य निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे।

स्वास्थ्य शिविर  प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। वासुदेव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,शासकीय आयुर्वेद कालेज व साई डागनोस्टिक के सहयोग से आयोजित शिविर में मरीजों का  उपचार करने के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर का ब्राम्हण समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी लाभ  लिया। शिविर में डॉ. रंजीप कुमार दास, डॉ अरुण अग्रवाल नेफ्रोलाजी, डॉ रजत बंछोर हड्डी रोग, डॉक्टर हेमंत शर्मा डीकेएस अधीक्षक, डॉ मनीषा अग्रवाल फिजियोथेरेपी, डॉ पवन अग्रवाल योग चिकित्सक, स्त्री रोग  सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। आयुर्वेद कालेज के डॉक्टर संजय श्रीवास्तव,विवेक दिवेदी, सोमकुमार सोनवानी,योगेश उपाध्याय,मन्नूलाल साहू, भानु प्रताप पटेल ने अपनी सेवाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button