रायपुर
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का 47वा वार्षिक अधिवेशन पिछले दिनो इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया। इस मौके पर साइक्लिस्ट इंद्रसेन अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि इंद्रसेन अग्रवाल जो कि शहर के साइकिलिस्ट है, जिन्होंने एक ही सत्र में 200,300,400 एवम 600 किमी साइकिल चलाकर सुपर रेंडोनियर्स का खिताब अपने नाम कर अग्रवाल समाज के प्रथम सुपर रेंडोनियर बन चुके है। साथ ही इंद्रसेन अग्रवाल पिछले वर्ष मनाली से खारदुंगला जो की विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क में साइकिल चलाकर एक नया मुकाम तय किया था।
वर्तमान में इन्होंने नर्मदा परिक्रमा जोकि अमरकंटक से गुजरात तक जाकर, एवम वापस अमरकंटक आकर साइकिल से परिक्रमा संपन्न की। उनकी यह यात्रा 34 दिनों में लगभग 3200 किलोमीटर चलाकर संपन्न हुई। समाज के इस वार्षिक अधिवेशन पुरखा के सुरता मंच पर, जिसके अतिथि श्री गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम, (कैबिनेट मंत्री दर्जा),श्री रामगोपाल अग्रवाल,अध्यक्ष खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम,श्री गिरीश चंदेल, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय, दाऊ सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवम संनिनिर्माण कर्मकार मंडल, (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवम कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अजय दानी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंद्रसेन अग्रवाल को समाज के सदस्यों ने बधाई दी।