रायपुर
पूर्णिमा की पूर्व संध्या में श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा रविवार को करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के आह्वान पर बनारस की ही तर्ज पर खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती की जाएगी।
वीरेंद्र तोमर ने बताया कि करणी सेना के द्वारा अब तक दो बार पूर्णिमा के अवसर पर खारुन गंगा मैया व हटकेश्वर महादेव की महाआरती की जा चुकी है और 5 फरवरी, रविवार को तीसरी पर संध्या 5 बजे महाआरती की जाएगी। श्री तोमर ने बताया कि बनारस की ही तर्ज पर अब महादेव घाट रायपुर में प्रत्येक महीने की पूर्णिमा के अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिससे न सिर्फ सनातन चेतना का विकास होगा वरन् हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों में एकता का भाव भी जागृत होगा जो समाज को प्रगति की नई दिशा प्रदान करने में सहायक साबित होगा।