Uncategorized

शोएब मलिक ये मुकाम हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने,रचा इतिहास

ढाका

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 3 फरवरी को इतिहास रचते हुए अपने टी20 करियर का 500वां मुकाबला खेला। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के कुल तीसरे ही खिलाड़ी बने हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने अपना 500वां टी20 मैच ढाका डोमिनेटर्स के खिलाफ खेला। शोएब मलिक से पहले किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो यह कारनामा कर चुके हैं। बता दें, ढाका डोमिनेटर बनाम रंगपुर राइडर्स के बीच हुए इस मुकाबले में जरूर शोएब की टीम रंगपुर ने जीत दर्ज की, मगर वह अपने 500वें टी20 मैच में कमाल नहीं दिखा पाए। शोएब इस मैच में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। शोएब जब इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

बात 41 वर्षीय शोएब मलिक के टी20 करियर की करें तो उन्होंने अभी तक खेले 500 मुकाबलों में 36.03 की औसत के साथ 12287 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रनों का रहा। बल्लेबाजी के साथ शोएब टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी में भी असरदार रहे, उन्होंने 5/13 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल 162 विकेट चटकाए।

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अलावा वह टी20 लीग में कुल 26 टीमों से खेल चुके हैं। शोएब मलिक इस दौरान बारबाडोस ट्राइडेंट्स, सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान), चटगाँव वाइकिंग्स, कोमिला विक्टोरियन, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुयाना अमेज़न वारियर्स, होबार्ट हरिकेंस, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, इस्लामाबाद, जाफना किंग्स, जाफना स्टैलियंस, जोज़ी स्टार्स, कराची किंग्स, कराची व्हाइट्स, खैबर पख्तूनख्वा, मुल्तान सुल्तान्स, पाकिस्तान, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, पाकिस्तानी, पेशावर जाल्मी, राजशाही रॉयल्स, रंगपुर राइडर्स, सियालकोट क्षेत्र, सियालकोट स्टालियन, दक्षिणी पंजाब (पाकिस्तान), उवा नेक्स्ट, वार्विकशायर का हिस्सा रहे हैं।

शोएब मलिक के अलावा सबसे 500 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो किरोन पोलार्ड इस लिस्ट में 614 मैचों के साथ टॉप पर हैं। पोलार्ड ने अपने टी20 करियर में 11915 रन बनाने के साथ 309 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ड्वेन ब्रावो ने 556 मैचों में 6894 रन बनाने के साथ 614 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button