बिलासपुर
2023-24 का बजट1 फरवरी को संसद में पेश किया गया था। इसी परिपेक्ष्य में रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान में मुख्यत: वंचितों को वरीयता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली ऊर्जा कॉरीडोर हेतु एक नई लाइन कनेक्टिविटी परियोजना स्वीकृत की गई है, जिसकी कुल लागत 80 हजार करोड़ रुपए है। इस एनर्जी कॉरीडोर परियोजना के लिए वर्तमान बजट में 284 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसी तारतम्य में आज रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता को संबोधित कर रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान की जानकारी दी। इस दौरान बिलासपुर मुख्यालय, रायपुर एवं नागपुर मण्डल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित हुए।