बिलासपुर
आदिवासी लोककला अकादमी रायपुर, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 दिवसीय आवासीय नाचा-गम्मत कार्यशाला इन दिनों रतनपुर, बिलासपुर में चल रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से युवा कलाकार प्रख्यात गुरू और संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित काशीराम साहू के निर्देशन में नाचा गम्मत प्रस्तुतिकरण के गुर सीख रहे हैं। 7 फरवरी को एक महत्वपूर्ण आयोजन नाचा के पुरोधा मदन निषाद और लालू राम पर केंद्रित संवाद का होगा।
आदिवासी लोककला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिवानंद कसौंधन वैश्य धर्मशाला, रजहापारा, रतनपुर, वार्ड क्रमांक 5, बूढ़ा महादेव के पास, रतनपुर, बिलासपुर में आयोजित इस कार्यशाला में चयनित कलाकार प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां कलाकारों को नाचा-गम्मत को सहजता से जानने-समझने का अवसर मिल रहा है।
यहां कार्यशाला में ग्राम रतनपुर दिलीप कुमार धीवर पुरुष पात्र का अभिनय, ग्राम मदनपुर के काशीराम साहू निर्देशन रामदेवरा के घनश्याम हारमोनियम, तखतपुर ग्राम दर्री के मास्टर लोचन तबला वादन, फिरंगी पारा करगी रोड कोटा के अनुज राम गंधर्व अभिनय पुरुष पात्र जोकर, फिरंगी पारा करगी रोड के संतराम गंधर्व महिला पात्र,रामकुमार साहू बेंजो वादक, ग्राम चौराहा देवरी जिला बिलासपुर के गजाधर सिंह, ग्राम रतनपुर के दीपक वैष्णव अभिनय-नृत्य, ग्राम पत्थर फोड़ जिला कोरबा के मान सिंह मरकाम अभिनय-नृत्य, ग्राम मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के श्याम लाल अभिनय-नृत्य, ग्राम मजगामा मंडी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के हेमंत प्रधान पुरुष पात्र अभिनय, ग्राम गढ़ जिला बिलासपुर के पुरुषोत्तम चंद्राकर अभिनय पुरुष पात्र, ग्राम करैया पारा रतनपुर बिलासपुर के अनिरुद्ध कश्यप पुरुष पात्र अभिनय पात्र, ग्राम कोटा जिला बिलासपुर के अशोक गंधर्व जोकर पात्र अभिनय और ग्राम कोटा फिरंगी पारा बिलासपुर के गणेश गंधर्व ढोलक मास्टर का प्रशिक्षण ले रहे हैं।