देश

PM मोदी का जलवा बरक़रार,22 दिग्गजो को पछाड़, फिर बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता

नईदिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी (PM Modi) का जलवा कायम है। पीएम मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता (World Most Popular Leader) चुने गए हैं। इस रेस में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत 22 दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

टॉप पांच से बाइडन तो टॉप 10 से सुनक बाहर
बता दें कि इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को टॉप पांच में भी जगह नहीं मिली है। इस सूची में बाइडन को 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है। वहीं सुनक को इस सूची में  30 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ13वां स्थान प्राप्त हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम को चौथा तो ब्राजिल के राष्ट्रपति को पांचवां स्थान
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को 58 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 50 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है।

किसने किया सर्वे
यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने किया है। इस की वेबसाइट पर जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78 प्रतिशत ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। पीएम मोदी ने ताजा रेटिंग के मुताबिक लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे दिग्गज शामिल हैं।

कैसे होता है सर्वे
मॉर्निंग कंसल्टिंग ने यह सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया है। इसके लिए मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है। इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं दूसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 फीसदी है।

बाकी नेता किस स्थान पर
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस 58 प्रतिशत की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं। मेलोनी की रेटिंग 52 फीसदी है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा 50 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। हैरानी की बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 40 फीसदी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 40 प्रतिशत रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर हैं। स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज़ 36 प्रतिशत रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 32 प्रतिशत रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं। वहीं ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक 30 प्रतिशत रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button