मध्य प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने नई दिल्ली में की केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात

भोपाल

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा केन्द्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर मध्यप्रदेश और बुन्देलखण्ड अंचल की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की।

नौरादेही पर एलीवेटेड कॉरिडोर विकसित करने का किया अनुरोध

मंत्री भार्गव ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य-योजना में लंबित विकास परियोजनाओं पर शीघ्र स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया। मंत्री भार्गव ने सागर जिले में स्थित नौरादेही अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग एस.एच.-21 के 21 कि.मी. क्षेत्र को ऐलीवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अभयारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही वन्य-प्राणियों के लिये उपयुक्त नहीं है। साथ ही सिंगल लेन मार्ग होने से मार्ग पर दुर्घटनाएँ भी अधिक हो रही हैं।

मंत्री भार्गव ने बताया कि वर्ष 2022-23 की कार्य-योजना में शामिल 4935 करोड़ रूपये लागत के 14 कार्य में से लंबित 11 कार्यों की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाये। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग को प्रस्तुत प्रदेश में 9 मार्गों के नवीनीकरण के 158 करोड़ रूपये के प्रस्ताव में से लंबित शेष 77 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने का भी अनुरोध किया। सेतुबंधन योजना में दिये गये प्रदेश में 23 फ्लाई ओवर निर्माण के प्रस्ताव में से 15 की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। मंत्री भार्गव ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से शेष 8 फ्लाई ओवर निर्माण के लिये 512 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से ढाना (सागर) हवाई पट्टी को विकसित करने का अनुरोध

मंत्री भार्गव ने केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सागर जिले प्रशासनिक और व्यवसायिक दृष्टिकोण से ढाना (सागर) स्थित 35 वर्ष पुरानी हवाई पट्टी को विकसित करने का अनुरोध किया। भार्गव ने बताया कि बुन्देलखण्ड अंचल में सागर सर्वाधिक महत्वपूर्ण शहर है। संभागीय मुख्यालय होने के साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालय, महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्र, वन्य अभयारण्य तथा औद्योगिक विकास की दृष्टि से सागर में वायु मार्ग से कनेक्टिविटी की मांग लम्बे समय से की जा रही है।

"कोपरा परियोजना" पर्यावरण स्वीकृति के लिये केन्द्रीय मंत्री यादव से मुलाकात

लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र में जल-संसाधन विभाग की कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। भार्गव ने रेहली में टिकीटोरिया माता मंदिर पर बनाये जाने वाले रोप-वे के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने के संबंध में केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय से भी चर्चा की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button