मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निरंस्त किये गये 239 हितग्राहियो मिलेगा आवासः-रानी अग्रवाल

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण के लिए शेष 980 ईडब्ल्यूएस, 144 एलआईजी ,240 एमआईजी भवन कराये जाने हेतु शासन की ओर भेजा गया प्रस्ताव

सिंगरौली

नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य श्री खुर्शीद आलम, सत्रुघन लाल साह,  श्रीमती शिवकुमारी कुशवाहा,  श्रीमती अंजना साह, श्रीमती श्यामला देवी, श्रीमती अर्चन विश्वकर्मा, शशि पुष्पराज, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह के उपस्थित में 24 जनवरी को  मेयर इंन काउसिल की बैठक आयोजित हुई। जिसके तहत प्राप्त कार्यवाही विवरण के अनुसार निम्नानुसार निणर्य लिए गये है। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना अंर्तगत निरंस्त 249 ईडब्ल्यूएस भवनो के जॉच प्रतिवेदन से संबंधित प्रस्ताव पर गहन चर्चा की गई चर्चा उपरांत यह निणर्य लिया गया कि भवनो मे निवासरत हितग्राहियो की जॉच समिति शासन द्वारा नियमो एवं शर्तो के अनुसार किया गया है तथा जॉच उपरांत 239 हितग्राहियो को पात्र माना गया है जिसे सर्व सम्मति से उपस्थित सदस्यो द्वारा स्वीकृती प्रदान की गई।

 वही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण के लिए शेष 980 ईडब्ल्यूएस, 144 एलआईजी, 240 एमआईजी भवन निर्माण पूर्व स्वीकृती अनुसार कराये जाने हेतु प्रस्ताव शासन की ओर भेजे जाने का निर्णय लिया गया। वही पैरामेडिकल स्टाफ रखने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया कि स्टाफ रखने के संबंध में शासन की ओर प्रस्ताव भेजा जाये। तथा निगम क्षेत्रांतंर्गत सफाई की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये आगमी 6 माह के लिए 50 सफाई संरक्षको को मस्टर रोल में रखे जाने हेतु नवीनीकरण की स्वीकृती प्रदान की गई। वही मोरवा बैढ़न अंतर्गत 30 वर्षीय लीज पर आवंटित भू खण्डो, एलआईजी भवनो एवं दुकानो की लीज नवीनीकरण से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत अपनी स्वीकृती प्रदान करते हुये निम्नानुसार फ्री होल्ड करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निणर्य लिया गया।

 बैठक में अन्य विषयो पर प्राप्त प्रस्तावो के तहत विस्थापित परिवारो को व्हीएसटीपीपी द्वारा किसानो की भूमि जो अर्जित की गई है तथा जो पात्र विस्थापित परिवार है उनके भूमि के बदले जो छूटे हुये है उन्हे निःशुल्क प्लाट एवं नौकरी के संबंध में पत्राचार किये जाने का निणर्य लिया गया। वही वार्ड क्रमाक 43 हिर्रवाह नदी में पुल निर्माण कराये जाने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत डीपीआर तैयार कराये जाने का निणर्य लिया गया। इसके अलावा भी विकास से संबंधित अन्य प्रस्तावो पर चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button