विश्व
पाकिस्तान में आफत ही आफत, अब भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत
पाकिस्तान
पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को एक ट्रक से एक बस की आमने -सामने की भिड़ंत हो जाने से कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत हेा गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा पेशावर के दक्षिण-पश्चिम में करीब 40 किलोमीर दूर सिंधु राजमार्ग पर कोहट के समीप हुआ।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है तथा उसे एवं मृतकों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ। गवर्नर हाजी गुलाम अली और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है।
कुछ दिनों पहले ही पेशावर की एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक ये ब्लास्ट एक आत्मघाती हमले में किया गया था।