उत्तर प्रदेश
लखनऊ के दूल्हे से लूट की फिराक में थी गोरखपुर की दुल्हन, ऐसे खुला राज, फिर..
लखनऊ
लखनऊ से आए दूल्हे को गोरखपुर में मंदिर में शादी करने का झांसा देकर ठगी कर गहने लेकर फरार हो रही दुल्हन को पकड़कर दूल्हे और उसके परिवार ने कैंट पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपित युवती के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित भरत नगर निवासी शिवा वर्मा निजी कंपनी में काम करते हैं। गोरखपुर के रहने वाले युवक से जान पहचान होने पर उसने शिवा वर्मा को अपने रिश्तेदार से मिलवाया।
आरोप है कि शादी की तैयारी करने के लिए उसने युवती को 80 हजार रुपये दिलवाया मंगलवार को मंदिर में शादी होनी थी। स्टेशन के पास मंदिर में शादी करने के बाद लखनऊ जाने के लिए बस में बैठ गई। कुछ देर बाद बैग में रखे गहने निकालकर मीना भागने लगी। उसे पकड़ लिया गया।