रायपुर
रेडोनियर्स द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार 1200 किमी सायकल राईड का आयोजन गया जिसमें शहर के 3 राईडर्स सुरेश दुआ, डॉ.मनोज कुशवाहा, समीर चंदेल ने भाग लिया। यह टास्क 26 जनवरी को प्रात: 6 बजे द बाइसिकल हब, पचपेड़ी नाका, रायपुर से प्रारंभ होकर 29 जनवरी को संध्या 6 बजे मरीन ड्राइव, रायपुर में पूरा हुआ।
इसके अंतर्गत राईडर्स को 1200 कि.मी. का सफर 90 घंटो में पूरा करना था, जिसके लिए पूर्व तयशुदा रूट रायपुर से पुरी 600 कि.मी. तक जाना एवं आना निर्धारित समय के अंदर करना था। जिसे तीनों राईडर्स विपरीत परिस्थिति जैसे कि खराब रास्ता, घने जंगलों के बीच से ठंड में रास्ता पार करते हुए 600 किमी तक का सफर पूरा करते हुए 27 तारीख को 7.30 बजे पुरी पहुंच गये, 27 तारीख को ही रात 11 बजे पुरी से रायपुर का वापसी का सफर प्रारंभ किया, डॉ. मनोज कुशवाहा एवं समीर चंदेल ने 29 तारीख शाम 6.30 रायपुर पहुंच कर अपनी राईड पूरी की। लगभग 84 घंटो में यह टास्क पूरा कर छत्तीसगढ़ में इतिहास रच दिया। क्रू मेम्बर के रूप में उक्त राईड में श्याम एवं खिलेन्द्र साथ रहे।
टूर द रायपुर के कैप्टन आषीश पाटनी दीपांशु जैन, लोकेश इंडिया, पुरषोत्तम गुप्ता, डालू जैन, श्रीमती लिपी जैन, चिराग जैन, यू पी सिंग, श्रीमती करिश्मा शर्मा , श्रीमती अनुराधा, अनिमेष, संग्राम, दीपक पटवारी, सर्वेष सिंग,बेबी समायरा ने दोनों राईडर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया।