जगदलपुर
जिले के ग्राम परचनपाल में नवनिर्मित मां संतोषी मंदिर के साथ श्रीगणेश, श्रीहनुमान व भैरव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 6 फरवरी से शुरू होगा, 6 फरवरी को सुबह 7 बजे से शिवार्चना, देवता निमंत्रण, दीक्षाकरण व अंकरारोपण किया जाएगा। 7 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले अनुष्ठानों में कलश यात्रा, शाला संस्कार, वन जाग, 8 फरवरी को सूर्य, वास्तु, नवग्रह, चतुर्वेद, दश दिग्पाल, चतुर्थ द्वार सोलह स्तंभ पूजा, धान्याधिवास, सौर्य अग्नि स्थापना, 9 फरवरी को महास्नान, मंडप प्रवेश, शाला पूजा हवन, मंदिर अधिवपास, 10 फरवरी को देवता अचल प्रतिष्ठा, महायज्ञ, पूणार्हूति, प्रसाद वितरण करने के बाद 11 फरवरी को महाआरती, सुंदरकांड के पाठ के बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा।