रायपुर
छत्तीसगढ़ से चयनित 433 युवाओं का चयन अग्निवीर के लिए हो गया है और इन युवाओं को ब्रीफिंग और डिस्पैच के लिए 31 जनवरी को रायपुर के सेना कार्यालय बुलाया गया है। इस लिखित परीक्षा में एक हजार 367 युवा शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि राज्य में अग्निवीर के लिए यह पहली भर्ती है, इसकी प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी इसके लिए दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। भारतीय सेना ने अपने संदेश में कहा कि सेना सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच के लिए 31 जनवरी को सुबह 8.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है। सभी सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण एक मार्च, 2023 से अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित कराया जाएगा।