मध्य प्रदेश

महिला कांग्रेस ने छात्र छात्राओं के साथ मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

जिला अध्यक्ष बोली गांधी जी ने सत्य अहिंसा को महत्व दिया

डिंडौरी
सोमवार को गाड़ासरई महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोषी रामजी साहू अपने समर्थकों संग महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई।और महात्मा गांधी के जीवन के बारे में छात्र छात्राओं को बताया और उनका अनुसरण करने की सलाह दी।

दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज शहीद दिवस है 30 जनवरी 1948 की शाम नाथूराम गोडसे ने बेहद करीब से तीन गोली मारकर महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी 30 जनवरी 1948 की शाम जब गांधी जी संध्याकालीन प्रार्थना के लिये जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे उनके पैर छूने का नाटक करते हुये बापूजी के सामने आकर उन पर पिस्तौल से तीन गोली मार दी दिन की शुरुआत गांधी जी के आम दिनों की तरह था उन्हें पता नहीं था कि ये दिन उनका अखिरी दिन था, उन्होंने सदैव सत्य और अहिंसा को महत्व दिया और हम सबको आज जो आजादी मिली वह महात्मा गांधी जी और बहुत से महापुरूषों के द्वारा मिली है। उन्ही के जैसे आप सब को बनना है  और उनके बताये हुये मार्ग पर चलने की कोशिश करना है।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रियदर्शनी फार्म दिया एवं सदस्य बनाये जिससे आगमी दिनों में रंगोली चित्रकला वृक्षारोपण कराटे का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष वृंदा परस्ते, ब्लाक अध्यक्ष गाड़ासरई सुमंत्री आयाम महिला उत्पीड़न जिलाध्यक्ष आशंमा खान NSUI विधान सभा अध्यक्ष शनि साहू NSUI ब्लाक अध्यक्ष कमल लालपुरिया कॉलेज अध्यक्ष सहिल साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button