मध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारी शिवानी सुखी जीवन के सूत्र बताने भोपाल आएंगी

(अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल ।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मोटीवेशनल स्पीकर बी के शिवानी आगामी 4 फरवरी को भोपाल आ रही हैं। वे  इस दिन सुबह 10 से 11 बजे तक श्रद्धालुओं को मानव जीवन से जुड़ी  महत्वपूर्ण बातें बताएंगी । इसके बाद सवाल जवाब के माध्यम से परिवार , समाज से जुड़ी समस्याओं पर बात और उनके समाधान का मार्ग भी बताया जाएगा।

यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा  होशंगाबाद रोड भोपाल में नव निर्मित ‘ब्लेसिंग हाउस’ (एकेडमी फॉर गाडली सर्विस) परिसर पर  किया जाएगा। यह जानकारी  ब्रह्माकुमारीज केंद्र भोपाल  की मीडिया प्रभारी बी के डा. रीना ने दी । उन्होंने बताया कि आयोजन में शामिल होने के लिए मोबाइल नंबर 7987758764  / 9425376197  और  7987758764 पर संपर्क किया जा सकता है। शिवानी दीदी को सुनने के लिए प्रवेश निशुल्क है लेकिन पंजीयन फार्म भरना जरूरी होगा। यह पंजीयन फार्म मोबाइल पर भी आसानी से भरा जा सकता है।

Form Link: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSexzEB4vB6oBUDajvcdmpn1Phzn61Jauug2QBYUJjirMSCtSw/viewform

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button