राजनीति

फरवरी में जिला कांग्रेस के अध्यक्षों का फैसला, कई नेता पद पाने की दौड़ में लगे

भोपाल

इंदौर शहर के जिला अध्यक्ष और भोपाल शहर एवं ग्रामीण के जिला अध्यक्षों को लेकर फैसला जल्द हो सकता है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की भोपाल वापसी के बाद निर्णय हो सकता है। इसमें इंदौर शहर में सबसे ज्यादा मशक्कत पीसीसी चीफ को करना पड़ सकती है।  
इंदौर शहर अध्यक्ष अरविंद बागडी के नाम का ऐलान किए जाने के बाद उनकी नियुक्ति को होल्ड पर कर दिया गया था। उसके बाद से इंदौर शहर में अध्यक्ष को लेकर जबरदस्त कश्मकश चल रही है। बागड़ी के विरोध करने वाले कई नेताओं को पीसीसी से नोटिस जारी कर उनसे जबाव तलब किया है। इसी बीच अब यह तैयारी की जा रही है कि इंदौर में अध्यक्ष का ऐलान जल्द कर दिया जाए। हालांकि शहर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए अभी भी अरविंद बागड़ी दौड़ में माने जा रहे हैं। उनके साथ तीन और नेता इस दौड़ में शामिल हैं। जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थक नेता भी इस दौड़ में माने जा रहे हैं।

इधर भोपाल शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों के बदलाव को लेकर भी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। कमलनाथ की कोर टीम और भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिलहाल दोनों अध्यक्षों में बदलाव नहीं चाहते हैं। जबकि शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनने की दौड़ में कई नेता अपनी ताकत लगा रहे हैं। हालांकि इनमें से तीन नेताओं को प्रदेश की कार्यकारिणी में महासचिव बना दिया गया है, लेकिन वे जिला अध्यक्ष का पद चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button