मध्य प्रदेश
नशा मुक्ति को लेकर ग्राम पंचायत निकाली रैली जनसैलाब उमड़ा
शाहपुरा
विकासखंड शाहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कछारी माल में नशा मुक्ति को लेकर दिन सोमवार को पंचायत भवन से ग्राम कछारी से घुसिया लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर पैदल चलकर रैली का प्रदर्शन जारी रहा जिसमें नासा से मुक्त पंचायत के साथ-साथ जिला डिंडोरी को नशा से मुक्त रखने की बात कही गई जिस में सम्मिलित ग्राम पंचायत सरपंच प्रमिला उरैती, सचिव सैम सिंह वरकाड़े, रोजगार सहायक सुदीप झारिया, ग्राम पंचायत अध्यक्ष अशोक धुर्वे, मुकदम अमृत तथा स्कूली विद्यार्थी और ग्रामीण जन मौजूद रहे नासा से मुक्त रहने तथा रखने के उद्देश्य से यह रैली का प्रदर्शन जारी रहा ग्राम स्तर से नशा से मुक्त कर जिला स्तर को मुक्त करने को मन में ठान ले कर चले भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।