मुंगेली
प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू कल 30 जनवरी को मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री साहू प्रातः 10.30 बजे रायपुर से मुंगेली हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस मुंगेली आगमन एवं आरक्षित। दोपहर 01 बजे विकासखण्ड मंुगेली के ग्राम कोदवाबानी हेतु प्रस्थान करेंगे। गृहमंत्री साहू दोपहर 01.30 बजे ग्राम कोदवाबानी में भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 02.30 बजे कोदवाबानी से विकासखण्ड लोरमी के ग्राम फुलवारी (एफ) हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 03.30 बजे फुलवारी में भक्त माता राजिम जयंती एवं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम 05 बजे ग्राम फुलवारी से चिल्फी हेतु प्रस्थान करेंगे। गृहमंत्री साहू शाम 05.30 बजे चिल्फी में थाना शुभारंभ करेंगे। वहीं शाम 06 बजे मुंगेली से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।