LPG सिलेंडर के दाम बजट के बाद 100 रुपये हुआ था महंगा, आज ये हैं रेट
नई दिल्ली
1 फरवरी 2023 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगे।बजट से पहले एलपीजी के दाम भी अपडेट होंगे। घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट बढ़ेंगे या घटेंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन साल 2021 में बजट के बाद सिलेंडर 100 रुपये महंगा हुआ था।
बता दें साल 2021 में बजट के तीन दिन बाद ही घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका लगा था। चार फरवरी 2021 को एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया। दिल्ली में इसकी कीमत 694 रुपये से 719 रुपये बढ़ गए। इसके ठीक 11 दिन बाद 15 फरवरी को दूसरी बार सिलेंडर के दाम बढ़े और यह 50 रुपये महंगा होकर 769 रुपये पर पहुंच गया। ठीक 10 दिन बाद 25 रुपये का एक और झटका लगा और 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 794 रुपये पर पहुंच गई।
अगर इस साल की बात करें तो नए साल में एक जनवरी को एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया। 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। अभी आज यानी 29 जनवरी की बात करें तो दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 तो चेन्नई में 1917 रुपये है। वहीं 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।