राजनीति

 विधायक नारायण त्रिपाठी ने फिर की विंध्य प्रदेश की मांग, बाबा रामदेव से मांगा समर्थन

मैहर

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अलग विंध्य प्रदेश का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होने योग गुरू बाबा रामदेव को एक पत्र लिखा है। इसमें सिंध एवं पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने वाले उनके बयान का पक्ष लेते हुए विंध्य प्रदेश के लिए उनका समर्थन मांगा है। बता दें कि मैहर विधायक इससे पहले भी पार्टी लाइन से हटकर पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मुहिम चला चुके हैं और एक बार फिर उन्होने ये मुद्दा उठाया है।

फिर उठाया अलग विंध्य प्रदेश का मुद्दा

चुनावी साल में बीजेपी के सामने जो बड़ी मुश्किलें हैं उनमें एक तरफ दलबदल के बाद आए नए लोगों को वरीयता दिए जाने से नाराज अपने पुराने नेता-कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करना है, वहीं ऐसे लोगों को नियंत्रित करना भी एक चुनौती है जो बार बार पार्टी से हटकर बात करने लगते हैं। एक तरफ वरिष्ठ नेता उमा भारती नशामुक्ति सहित कई मुद्दों को लेकर लगातार अपना अलग पक्ष रखती आई हैं, वहीं मैहर विधायक भी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। वो अपनी बागी तेवर के लिए जाने जाते हैं और अक्सर इन्हीं कारण से चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर उन्होने अलग विंध्य प्रदेश की मांग उठाई है और इस बार बाबा रामदेव का समर्थन मांगा है। इसे लेकर उन्होने योग गुरू को एक चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उन्होने बाबा रामदेव को विंध्य क्षेत्र में आने का न्योता भी दिया है।

बीजेपी विधायक का पत्र

इस पत्र में उन्होने लिखा है ‘आग्रह है कि आपके भरसक प्रयास से देश सहित संपूर्ण दुनिया में भारतीय योगविद्या को अपनाकर करोड़ों लोगों ने सेहतमंद स्वास्थ्य पाया है। जिसके लिए संपूर्ण देशवासी आपको नमन करते हैं। वर्तमान में आपके द्वारा दिया गया बयान ‘सिंध समेत पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहिए‘ का मैं भरपूर समर्थन करता हूं। मैंने भी पूर्व में कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन‘ को संविधान सभा ने जनवरी 1950 में लागू किया था। इसकी पंक्तियों में ‘पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्राविड़ उत्कल बंग, विंध्य, हिमाचल, यमुना, गंगा उच्छल, जलधि तरंग‘ अर्थात् सिंध का अस्तित्व विभाजन उपरांत भी संविधान सभा ने भारत का गौरव माना था, इस अवधि में देश में विंध्य प्रदेश सहित अन्य वर्णित क्षेत्र भी अस्तित्व में थे। संविधान सभा के समस्त सदस्यों द्वारा यह माना गया था कि भविष्य में सिंध का विलय पाक अधिकृत कश्मीर सहित भारत में संभव होगा। जिसकी कल्पना साकार करने का भाव आप जैसे देश के प्रतिष्ठित योगऋषि भी रखते हैं। निस्संदेह संविधान सभा सहित देशवासियों की भावना का सम्मान करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए क्योंकि आज इस भूभाग को पड़ोसी देश खुशहाल नहीं बना सकता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button