एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़, अब शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे सूर्यकुमार यादव
नई दिल्ली
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार 47 रन बनाए। हालांकि सूर्यकुमार टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन वह भारत के पूर्व स्टार सुरेश रैना और महान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर टी20 आई में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ में होने वाले दूसरे मैच में उनकी नजरें शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी।
सूर्यकुमार ने 44 पारियों में 178.76 की औसत से 1625 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह 13 अर्धशतक और तीन शतक लगा चुके हैं। धोनी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 98 मैचों में 1617 रन बनाए, जबकि रैना ने 78 मैच में 1605 रन बनाए थे।
धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
सूर्यकुमार के पास लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। सूर्यकुमार को टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में शिखर धवन से आगे निकलने के लिए 135 रन की दरकरार है। धवन ने 68 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। अगर सूर्यकुमार ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 4,008
रोहित शर्मा – 3,853
केएल राहुल – 2,265
शिखर धवन – 1,759
सूर्यकुमार यादव – 1,625