Uncategorized

अगर भारत इन दो खिलाड़ियों को शांत रखता है तो ऑस्ट्रेलिया पर होगा दबाव, पूर्व क्रिकेटर का दावा

 नई दिल्ली 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले दोनों ही देशों के पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पंडितों ने अपनी भविष्यवाणी देना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल का नाम जुड़ गया है, जिनका कहना है कि अगर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को शांत रखने में सफल होती है तो निश्चित रूप से मेहमान टीम दबाव में होगी। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर है, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह तय करेंगे। ऐसे में ये सीरीज दिलचस्प होगी। इसी को लेकर क्रिकइंफो पर इयान चैपल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और स्पिनर नाथन लियोन को भारत शांत रखता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव होगा। 

स्टीव स्मित का टेस्ट एवरेज 60 का है, लेकिन वे एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 30 से ज्यादा के औसत से भारत में रन बनाए हैं। भारत में बल्लेबाजी में सफलता हासिल करना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, खासकर अगर रविंद्र जडेजा अत्यधिक कुशल आर अश्विन के साथ साझेदारी में सफलतापूर्वक गेंदबाजी करते हैं।
 
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिन विभाग की बात करते हैं तो नाथन लियोन एकमात्र अनुभवी स्पिनर हैं, जिन्होंने भारत में प्रदर्शन किया है। भारत में उनका औसत 30 से अधिक है, जबकि लियोन को लगता है कि उन्होंने उपमहाद्वीप में एक गेंदबाज के रूप में सुधार किया है। उनको एश्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन से सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन दोनों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button