Uncategorized

हिमाचल प्रदेश के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा की मौत, भारतीय क्रिकेट जगत में पसरा मातम

 नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का बीमारी के बाद वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया है। महज 28 वर्ष के सिद्धार्थ शर्मा 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे। उन्होंने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेलकर 33 विकेट अपने नाम किए थे।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी शोकमग्न हैं। सिद्धार्थ गुरुवार को हमें छोड़कर चला गया। वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर था। बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में पिछले मैच में वह टीम में था।''

मैच से पहले बिगड़ी तबीयत

उन्होंने कहा कि मैच से पहले उसे उल्टियां आने लगीं और पेशाब करने में तकलीफ हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ गई। परमार ने कहा कि हमने एक बेहद ईमानदार खिलाड़ी खो दिया है, जो लंबे समय तक राज्य की सेवा कर सकता था। सिद्धार्थ के परिवार में माता-पिता और भाई है जो विदेश में रहता है। भाई के कनाडा से आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ ने ईडन गार्डन पर 20 से 23 दिसंबर के बीच बंगाल के खिलाफ मैच में पारी के पांच विकेट और कुल सात विकेट लिए थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिद्धार्थ के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ''हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दुःखद खबर है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।'' 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button